जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों पर बाल दिवस मनाया गया
रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा अप्रवासी मजदूरों घुमंतु जातियों झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब एवम अभावग्रस्त परिवारों के बच्चो को शिक्षा संस्कार एवम समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी के अध्यक्ष सह किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा द्वारा वर्ष 2008 से जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्र संचालित किए जा रहे है वर्तमान में जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र लाजपत नगर, गोपाल नगर, भीम नगर एवम पन्ना पोखर मथुरा पर लगभग 300 बच्चे शिक्षा संस्कार एवम समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे है।आज सभी चारो सेंटर्स पर बाल दिवस मनाया गया बाल दिवस के अवसर पर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों के बच्चो द्वारा खेलकूद निबंध चित्रकला भाषण नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही बच्चो द्वारा खाने पीने की स्टाल लगाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को पुरस्कार एवम सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम में जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी संस्थापक एवम किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा,जिला बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा , सलाहकार हरीश बाली जी, कॉर्डिनेटर तनू चौहान ,कुमारी कुमकुम , कुमारी निशा राजपूत कुमारी गौरी राजपूत पुष्पा सिंह ,मोनू राजपूत पियूष सविता झलक चौहान पूजा सोनम सहित सभी सेंटरों के सेकडो बच्चो ने भाग लिया।