जय श्री राम मंदिर पर हुआ अखंड रामायण का समापन , किया प्रसाद वितरण
फतेहपुर सीकरी । कस्बा के गौरीपाड़ा स्थित जय श्री राम मंदिर पर विगत 31 दिसंबर से शुरू हुई अखंड रामायण का आज हवन पूजन विधि विधान के साथ समापन हुआ जहां हनुमान मंदिर के भक्तों श्री राम दरबार में 56 भोग का आयोजन किया । बुधवार प्रातः श्री राम दरबार में महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान प्रमुख रूप से मंदिर परिसर से जुड़े मदन मोहन , सुनील जायसवाल , प्रमेंद्र फौजदार ,नेमीचंद गर्ग ,आरएस गर्ग, मुकुल अग्रवाल, अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष अंजुल गोयल अनुराग गोयल , मनीष गर्ग , पंडित सुरेश चंद शर्मा समेत कई मौजूद रहे ।