मथुरा रविवार को खंडेलवाल सेवा सदन में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति(रजि.)मथुरा के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर 2 अगस्त 2023 से 8 अगस्त तक परम पूज्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज जी के श्री मुख से होने वाली श्री मद भागवत कथा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई।।
बैठक में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट,महामंत्री महेश चंद्र अग्रवाल प्रेस वाले, राजेंद्र खंडेलवाल,गिरीश चंद्र सर्राफ,प्रेम अतुल अग्रवाल,दीपक गोला पू. पार्षद, चौ.त्रिलोकीनाथ अग्रवाल,विष्णु खंडेलवाल,केदार खंडेलवाल,कल्याण दास सर्राफ,कृष्ण दयाल अग्रवाल,माधव शरण अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।