जन्मआष्ट्मी पर सफाई को लेकर बैठक

वर्दी में रहंगे नगर निगम के सभी सफाई श्रमिक

नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर की बैठक

 मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर निगम मथुरा वृन्दावन क्षेत्र अंतर्गत उच्च कोटि की साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत नगर आयुक्त शंशाक चौधरी द्वारा अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार एवं सफाई विभाग के सभी जोनल सेनेटरी ऑफिसर, सभी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं समस्त सुपरवाइजर के साथ नगर निगम सभागार मथुरा में बैठक की गयी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के साथ सफाई तथा कूड़ा कलेक्शन नामित संस्था को निर्देशित किया गया की श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ साथ अन्य प्रमुख मंदिरों, मार्गों पर सफाई कर्मी की तैनाती शिफ्टवाईज करते हुए निरंतर सफाई कराई जाए। सफाई उपरांत एकत्रित होने वाले कूड़े को तत्काल उठवाते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाए। सफाई कर्मियों का रोस्टर अनुसार निश्चित स्थल पर सफाई कर्मी की सफाई हेतु तैनाती कर दी जाए। सभी सफाई श्रमिक वर्दी में रहे। बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ साथ प्रमुख मार्गों पर प्रत्येक 200 मीटर पर सफाई कर्मी की तैनाती शिफ्टवाइज की जाये, जिससे गन्दगी होने पर उक्त सफाई कर्मी द्वारा तत्काल सफाई कर दी जाये। इसके साथ सभी मार्गों, तिराहों, मंदिरों के आस पास रंगीन चूने का छिडकाव कराया जाये। सफाई हेतु तैनात सफाई कर्मी किन्ही कारणवश सफाई करने एवं अपने कार्य पर आने में असमर्थ हो, ऐसी स्थिति के दृष्टिगत अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रिजर्व रखे जाये। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, जोनल सैनेटरी ऑफिसर जितेन्द्र सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर महेश चंद्र समस्त सफाई एवं सभी खाद्य निरीक्षक, समस्त वार्डों के सुपरवाइजर एवम नामित संस्था किंग सिक्योरिटी सर्विस तथा नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles