रिपोर्ट – ब्यूरो धर्मयात्रा
छात्राओंने दिखाई खेलों में प्रतिभा
मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं, 100 मीटर दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़, बोरा दौड़, बैलेंस दौड़,थ्री लेग रेस, लंबी कूद, साइकिल रेस, रस्सा कसी,संतुलन दौड़ और साड़ी रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव प्राचार्य डॉ अनिल बाजपेई एवं महेंद्र सिंह राजपूत द्वारा तिरंगा झंडा फहराकर और शपथ ग्रहण दिला कर किया गया
अपने उद्बोधन में श्री वाजपेई ने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के आधार पर ही हम स्वस्थ रहेंगे।
इन सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की ढाई सौ छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं में पल्लवी शर्मा ,प्रियांशी गौतम, मोहिनी, अनुष्का कुलश्रेष्ठ, मुस्कान, प्रिया चौधरी, अंजलि, प्रियंका गुर्जर, प्रिया चौधरी, काजल कुमारी, तनु आदि को पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का संयोजन खेल विभाग के प्रवक्ता श्री दामोदर घोष ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता चंचल अग्रवाल, आरती पाठक ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहे।