*छप्पन भोग के लिए रवाना किया सामग्री से भरा ट्रक*
आगरा। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार द्वारा 30 दिसंबर को गोवर्धन में आयोजित होने जा रहे दिव्य छप्पन भोग महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है। मंगलवार को कमला नगर स्थित कैला देवी सेवा सदन से छप्पन भोग की सामग्री का ट्रक संस्थापक नितेश अग्रवाल ने संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में रवाना किया।
ट्रक रवाना करने से पूर्व गोवर्धन में आयोजन की व्यवस्था संभालने वाले सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत कपिल नागर, पुनीत अग्रवाल, आशीष बंसल, अंकुर अग्रवाल, रवींद्र गोयल, विजय अग्रवाल, मयंक जैन, कृष्णांग गौरव दीक्षित, अजय सिंघल, विशाल बंसल, संतोष मित्तल, विकास जैन, अनिल अग्रवाल, गोपाल बंसल, बाल मुकुंद अग्रवाल, अतुल गोयल आदि मौजूद रहे।
गोविन्द शर्मा