चोरों ने की रात में ई रिक्शा की बैटरी पार
अछनेरा – कस्वा अछनेरा के अंतर्गत 29 जनवरी की रात को महेश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी अछनेरा का ई रिक्शा घर के बाहर तीन टावर वाली गली में खड़ा था चोरों ने घर की बिजली के तार काटकर घर की बत्ती गुल कर दी उसके बाद बाहर खड़े ई रिक्शा की पीछे से दो बैटरियां चोर चुरा कर ले गए! सुबह जब उठकर ई-रिक्शा देखा तो उसमें से दो बैटरियां गायब थी इसके बाद इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है प्रार्थी ने चोरी की तहरीर पुलिस स्टेशन में दी है
उसी रात चोरो ने रायभा रोड स्थित पार्क क़े मैन गेट के बोल्ट खोलने का भी प्रयास किया!