आगरा –थाना थाना ट्रांसयमुना पुलिस पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खंडर पड़ी काशीराम आवास योजना डी ब्लॉक एक चोर छिपा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, प्रशिक्षु दरोगा आकाश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज, कांस्टेबल अंकुर प्रताप सिंह और पवन पाल के साथ मौके पर पहुँचे और शातिर चोर को पकड़ कर थाने ले आए। शातिर साहिल बघेल पुत्र स्व: ललतेश बघेल निवासी जमालपुर पोस्ट दोकेली थाना मटसेना जिला फ़िरोज़ाबाद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्त रवि के साथ मिलकर रोड पर चलते कंटेनर से फ़िरोज़ाबाद क्षेत्र से चोरी किया करता था। पुलिस को शातिर चोर साहिल बघेल के पास से सैमसंग कंपनी के महँगे सोलह मोबाइल और एक बैग बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिर को मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।