योगी आदित्यनाथ जी के पुनः मुख्यमंत्री बनने एवं गौ माता को घरों में पुनर्स्थापित के लिए चाणक्य युवा संगठन करेगा 121 कुंडी महायज्ञ हि
बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने को लेकर पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है और बीजेपी कार्यकर्ता तरह तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं इसी को देखते हुए मथुरा में जहां पांचों सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट जीते हैं वही चाणक्य युवा संगठन व महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक आर्य अशोक शर्मा ने 121 कुंडी महायज्ञ कराने का प्रण किया है मीडिया से बात करते हुए आर्य अशोक शर्मा ने बताया की देश की जनता ने जिस तरह से बीजेपी सरकार को मतदान किया है और पूर्ण बहुमत से विजय बनाया है व जो हमारी गौमाता है उसको घरों में पुनर्स्थापित कराने के लिए यह यज्ञ कराया जा रहा है। सभी से निवेदन है के इस पुनीत कार्य में भाग लेकर और गौ माता की रक्षा कर अपने आप को धन्य करें।
साथ में सभी से अपील की अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ का हिस्सा बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें और गौ माता को घर में पालने का संकल्प लें।