Madan sarswat Mathura
चतुर्वेदी समाज का होली डोला परम्पराओं और सांस्कृतिक विरासत की पहिचान- महेश पाठक
मथुरा चतुर्वेद समाजवाड़ी में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि चतुर्वेद समाज का होली डोला 07 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ निकलेगा और यह मेला चतुर्वेदी समाज की परम्पराओं और सांस्कृतिक विरासत की पहचान है इस मेले को भव्य बनाने के लिए माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों को जोड़ा है और इस मेले में क्रमबद्ध तरीके से सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है और मेले को चार सैक्टरों में विभाजित किया गया है,
प्रथम सैक्टर की जिम्मेदारी, योगेश चतुर्वेदी बल्लू व समस्त युवा समिति, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, निरीक्षक संजीव चतुर्वेदी व नीरज चतुर्वेदी को दी गयी है। जो कि मेले को व्यवस्थित रूप से लगाकर होलीगेट तक पहुंचायेगे। द्वितीय सैक्टर की जिम्मेदारी संजय चतुर्वेदी एल्पाइन उपाध्यक्ष व अमित चतुर्वेदी मंत्री, अनुज पाठक मंत्री को दी गयी है वह होलीगेट से भरतपुरगेट तक सम्पूर्ण मेले को व्यवस्थित रूप से संचालन करेगे। तृतीय सैक्टर की जिम्मेदारी भरतपुरगेट से चौक बाजार तक उपाध्यक्ष मनोज पाठक, अनिल चतुर्वेदी पमपम, राजकुमार कप्पू, को दी गयी है।
चतुर्थ सैक्टर की जिम्मेदारी चौक बाजार से विश्राम घाट तक दी गयी उसे कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, अनुज पाठक व सम्पूर्ण मेले के संचालन की जिम्मेदारी महामंत्री राकेश तिवारी स्वयं सभी पदाधिकारी व युवा समिति के सदस्यों के साथ सभालेंगे व उन सभी बन्धुओं से यह निवेदन किया गया है जो बन्धु मेले में अपनी सहभागिता देंगे झांकी या डी.जे. के रूप में वह अपने दो कार्यकर्ताओं के नाम परिषद कार्यालय में या कोषाध्यक्ष व मंत्रीगणां को दे दें जिससे कि मेले को व्यवस्थित रूप से चलाने में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न आये। 8 मार्च को मुंबई मैं होने वाले होली मिलन समारोह मैं होगा चतुर्वेदी प्रतिभा सम्मान
पत्रकार वार्ता में संरक्षकगण श्री नवीन नागर, श्री गिरधारीलाल पाठक, उपाध्यक्षगण मनोज पाठक, संजय एल्पाइन, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, मंत्री अमित चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी,अनुज पाठक,रितेश पाठक,मुकेश चतुर्वेदी ।