फतेहपुर सीकरी। गुरुवार से शारदीय नवरात्रियों की शुरुआत हो रही है घर-घर व पंडालों में माता रानी की प्रतिमाओं को विराजमान करने के लिए कस्बा एवं देहात में माता रानी के भक्तों में भारी उत्साह है । बुधवार को कस्बा की बड़ी बगीची समीप सजे माता रानी की प्रतिमाओं को भक्तों ने विधि विधान के साथ ले जाया गया जहां कल प्रतिमाओं को स्थापित कर नौ दिन तक माता की पूजा अर्चना की जाएगी । माता की प्रतिमा सजाने वाले दुकानदार विष्णु कुमार , सुमित आदि ने बताया कि अन्य वर्षो की तुलना में इस बार माता के भक्त बड़ी संख्या में माता की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए ले गए हैं भक्तों में भारी उत्साह है ।