फतेहपुर सीकरी । दीपोत्सव के चौथे दिन आज गोवर्धन महाराज की घर-घर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी गई । कस्बा व देहात क्षेत्र में महिला पुरुषों ने गोबर से बने गोवर्धन महाराज की दही चावल रोली हल्दी से पूजा अर्चना की । गोवर्धन पूजा के दिन क्षेत्र में भारी उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला जहां मोहल्ले, कॉलोनी व गांव में गोबर से भगवान गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई , सीकरी के ग्राम दुलारा समर चौमा शाहपुर सिकरौदा मंडी गुड़ समेत क्षेत्र के गांव में गोवर्धन महाराज की पूजा की गई दुलारा में गोवर्धन महाराज की परिक्रमा के दौरान विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ,जिला संघ चालक धर्मेंद्र फौजदार अलीगढ़ महानगर प्रचारक विक्रांत, तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ,अभिषेक फौजदार ,आदित्य, यश, प्रखर, प्रशांत रिंकू, क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है ।