अछनेरा ..कस्बा अछनेरा व ओर पास गाओं मैं गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर जगह-जगह अंनकूट प्रसादी का वितरण किया गया लोगों में गोवर्धन पूजा के त्यौहार को लेकर बड़ा ही उत्साह देखने को मिला अंनकूट का प्रसाद पाने के लिए भक्तगणों की भीड़ लगी रही शाम को बड़ी धूमधाम से गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना कर लोगों ने गोवर्धन महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया पूजा को लेकर गांव ब देहात में बड़ा ही उत्साह देखने को नजर आया अंनकूट प्रसादी का विशाल भंडारा अरुआ खास में आयोजन किया गया इस दौरान, कैलाश विशारद जी, देवेश लवानिया, मुकेश पहलवान, हरिओम सिंह शर्मा,रमाकांत शर्मा, सौरभ शर्मा, राकेश शर्मा,वैभव शर्मा,उपेंद्र शर्मा, राजा शर्मा, आरव शर्मा, आदि भक्ति गण मौजूद रहे!