रिपोर्ट जीशान अहमद मथुरा
मथुरा। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान और उनके मानवता के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर चर्च में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च मथुरा में गुड फ्राइडे का पर्व मनाया गया। यीशु मसीह को इसी दिन ही क्रूस पर लटकाया गया था। इस दिन जीवन भर लोगों में प्रेम और विश्वास जगाने वाले प्रभु यीशु को याद किया जाता है और उनके उपदेशों को सुनाया जाता है।सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में पास्टर एवं डीएस रेव्ह. पंकज इंद्रजीत के द्वारा गुड फ्राइडे का संदेश दिया गया। लोगों को बताया गया कि उस समय प्रभु यीशु मसीह ने कैसा महसूस किया होगा जब उनको क्रूस पर लटकाया गया था, उनकी संवेदनाओं को व्यक्त किया गया। प्रभु यीशु मसीह को जब सलीब पर लटकाया गया था तो उन्होंने क्रूस पर से सात वचन बोले थे