गर्भपात करने वाली महिला के पति ने तहसील दिवस में शिकायत
अछनेरा –बीते शनिवार को तहसील किरावली में डीएम साहब आगरा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था आयोजन में शिकायत पत्र लेकर एक कथित नर्स का पति डीएम साहब के सामने शिकायती पत्र के साथ सारे साक्ष्य देते हुए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए रो रो कर अपनी शिकायत पत्र में लिखी शिकायत को बयां कर रहा था डीएम साहब ने भावुक होते हुए हिम्मत दीऔर न्याय दिलाने का भरोसा दिया तथा उचित कार्रवाई करने का भी वादा किया इतने में ही मुख्य विकास अधिकारी मैडम ने प्रार्थना पत्र को अपने हाथ में लेते हुए संबंधित पुलिस के अधिकारी को यह कहते हुए दे दिया इस व्यक्ति को न्याय दिलाना एसीपी किरावली ने शिकायतकर्ता व्यक्ति को यह बोला सभी एंगलों पर जांच कराई जा रही है आप चिंता न करें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी
रिपोर्ट – गोविंद शर्मा