गरीब महिलाओ के भी चेहरे पर ख़ुशी

करवा चौथ से पूर्व 251गरीब महिलाओं को साड़ियों का वितरण

भागवत यात्रा सेवा चैरीटेवल ट्रस्ट मथुरा के संस्थापक अध्यक्ष-भागवतकिंकर श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री (बृजवासी जी) द्वारा

जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण

साड़ी पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से मुस्कराए

मथुरा मलिन बस्ती पन्ना पोखर स्थित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र मथुरा एवं जिला कारगर में महिला बंदियों को करवा चौथ पर्व से पूर्व गरीब परिवारों की 251जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण भागवत यात्रा सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र पन्ना पोखर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती किरण चौधरी ने कहा महिलाओं के लिए करवा चौथ पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण होता है गरीब महिलाओं को साड़ी प्रदान करना नेक कार्य है जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है हम सभी को इस तरह के सेवा कार्यों में सदेव आगे आना चाहिए।भगवताचार्य एवं भागवत यात्रा सेवा चैरीटेवल ट्रस्ट मथुरा के संस्थापक अध्यक्ष-भागवतकिंकर श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री ने कहा कि संस्था जरूरतमंद एवं गरीब लोगों की मदद करने का कार्य एवं अन्य सेवा कार्य काफी वर्षो से लगातार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से लगातार कर रही है इसी शृंखला में आज जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल पन्ना पोखर एवं जिला कारगर में 251 साड़ियों का वितरण किया गया है ।अतिथि श्री राजवीर सिंह जिला अध्यक्ष सु भासपा ने गरीब महिलाओं को करवा चौथ पर्व से पूर्व नई साड़िया प्रदान करने के कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र संचालक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि भागवत यात्रा सेवा चैरीटेवल ट्रस्ट मथुरा के संस्थापक अध्यक्ष-भागवतकिंकर श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री (बृजवासी जी) द्वारा लगातार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य किए जा रहे है गरीबों को ठंड के मौसम में कम्बल वितरण का कार्य भी सतत रूप से किया जाता है।भागवत यात्रा सेवा चैरीटेवल ट्रस्ट मथुरा के कोषाध्यक्ष देश दीपक देशू पंडित जी ने कहा कि संस्था सनातन धर्म के प्रचार एवं इस तरह जन कल्याण के कार्य लगातार करती रहेगी।सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों का पटुका पहना कर सम्मान किया गया कार्यकम में मुख्य अतिथि डी पी आर ओ किरण चौधरी भगवताचार्य श्री कृष्ण गौड़ सु भासपा अध्यक्ष राजवीर सिंह किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा शर्मा श्रीमती रुक्मिणी गौड़ चंद्र शेखर नितेंद्र चौधरी नवीन अग्रवाल कृष्णा कुमकुम राजपूत निशा कुमारी प्रभात शर्मा पुष्पा सिंह एवं सेकडो महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles