रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा। स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा पांच दिवसीय त्योहार दीपावली के अवसर पर झुग्गी झोपडी में जिंदगी बसर करने वाले मजदूर वर्ग के लोग साथ ही साथ बच्चे जो इस खास त्योहार को मनाने में असमर्थ है, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा उनको खुशियों की पोटली का वितरण किया गया। वहीं मौजूद दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने कहा कि जैसे मां लक्ष्मी सब की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं। उसी तरह आज एसएफ हैल्पिंग हैंडस सोसाइटी की टीम ने भी मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब और जरूरतमंद परिवारों और नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए खुशियों की पोटली लेकर आये हैं। जिसमें सभी के लिए मिठाई पटाखे बच्चों के लिए चिप्स और बिस्किट आदि शामिल हैं। सभी इन खुशियों की पोटली को पाकर बहुत खुश नजर आए। ढेर सारा आशीर्वाद सभी सदस्यों को दिया। संस्था की वरिष्ठ सदस्य अंकिता शर्मा ने बताया कि दीपावली का त्योहार खुशियों का त्योहार होता है। संस्था द्वारा पिछले सात साल से निरंतर ऐसे झोपड़ी में रह रहे। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के 500 से अधिक बच्चों को प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। साथ ही साथ पियूष बंसल ने बताया की इस दिवाली संस्था द्वारा 365 लोगों को खुशियों की पोटली सभी के सहयोग से वितरित की गई। इस मौके पर उदिता, प्रीती, ज्योति, शिवानी, अविनाश, साक्षी आदि लोगों का सहयोग रहा। साथ ही राजन, तुषार, निशांत, राहुल, भारत आदि मौजूद थे।