*शहर के 28 स्कुल के लगभग 2500 बच्चे हुए शामिल* *
तीन दिवसीय साइंस फेस्टिवल का हुआ समापन*
आगरा। रवि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन की ओर से चल रहे तीन दिवसीय साइंस फेस्टिवल के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ एमएलसी आकाश अग्रवाल, चेयरमैन डॉ. रविमोहन पचौरी, समाजसेवी शिवकुमार बहल और शिक्षाविद चारु शर्मा ने किया। चेयरमैन डॉ. रविमोहन पचौरी ने बताया कि साइंस फेस्टिवल में अपने स्कुल का नेतृत्व करते हुए 150 मोडल और 400 पोस्टर को प्रदर्शित कर आगरा के 28 स्कुल के लगभग 2500 बच्चो ने शामिल हुए। जिसमे तुलसीराम इंटर कॉलेज के जल संचरण की समस्या का समाधान के मॉडल और गणेशराम नागर इंटर कॉलेज का कलकत्ता के महिला सुरक्षा के ज्वलंत मुद्दे का पोस्टर खासा पसंद किया गया।
निदेशक एडवोकेट राकेश भटनागर ने बताया कि सर्वश्रेठ इंटर कॉलेज, पोस्टर व मॉडल का पुरुष्कार गणेशराम नागर इंटर कॉलेज, द्वितीय सर्वश्रेठ मॉडल एमडी जैन इंटर कॉलेज, तृतीय सर्वश्रेठ मॉडल फतेहचंद इंटर कॉलेज, द्वितीय सर्वश्रेठ पोस्टर एसएसडी स्कुल, तृतीय सर्वश्रेठ पोस्टर का सम्मान एसइन इंटर कॉलेज को मिला। सांत्वना पुरस्कार श्री रामचन्द्र इंटर कॉलेज और जगन मेमोरियल स्कुल को मिला। संचालन शरीन टिकवाह व हिमांशी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सतीश कुमार, डॉ. राहुल तिवारी, भुवनेश कुमार, धर्मेंद्र त्यागी, एपी मिश्रा, पूजा पाठक, प्रांशी राजपूत, काजल, डॉ. कीर्ति तिवारी आदि मौजूद रहे।