गंगा जी से कांवर लेकर भोले के भक्तों का आना शुरू
आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है महाशिवरात्रि से पूर्व ही गंगा जी से कांवर लेकर शिव भक्त कांवरियों का आना शुरू हो गया है ।26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन कांवरिया गंगाजल से भोले का जलाभिषेक करेंगे ।
महाशिव रात्रि से पूर्व भोले के भक्त गंगा जी से कांवर लेकर आना शुरू हो गया है ,आज फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव नगला धीरू के दिनेश कुमार व राजन सिंह कांवर लेकर आए जो महाशिवरात्रि को राजस्थान के प्रसिद्ध शिव मंदिर सहपऊ में जलाभिषेक करेंगे। वहीं कागारौल आगरा मार्ग पर शिव भक्तों का नजारा देखने को मिला,जगह जगह भक्तों के लिए भोजन,पानी ,वास्ता के पांडाल लगे नजर आए, चारों ओर भोले के जयकारों से वातावरण शिवमय हो रहा है।