मथुरा ( ज़ीशान अहमद )जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बैठक की बैठक ली। खेल प्रोत्साहन हेतु यंत्रों को क्रय करने तथा नियमित रूप से सर्विसिंग व मरम्मद कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला क्रीडााधिकारी राकेश कुमार यादव से जानकारी ली कि स्टेडिम में कितने कितने/ किस प्रकार के खेल यहां कराये जाते। जिस पर बताया गया कि स्टेडियम में जिमनास्टिक, जुडों, कुश्ती, फुटबाॅल, क्रिकेट, बेडमिटन, बाॅलीबाॅल आदि खेल कराये जाते हैं। स्टेडियम में एक बड़ा जिम भी है तथा मेम्बरशिप के अनुसार लोग जिम में आते हैं। जिलाधिकारी ने जिम में म्यूजिक सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में प्रयोग हेतु इन्वर्टर क्रय करने के निर्देश दिए। स्वीमिंग पूल का नियमित संचालन किया जाए , जिसपर क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्वीमिंग पूल हेतु 2 लाइफ गार्ड नियुक्त है। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिए कि नगर निगम से वार्ता कर स्टेडियम परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए, जो सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनपद में संचालित समस्त जिम एवं स्विमिंग पूल के रजिस्ट्रेशन कराने तथा नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। सभी जिम व स्विमिंग पूल संचालन के समस्त मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करे।