कागारौल/आगरा । रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर के के शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू के विशेष आमंत्रण पर मंडी समिति खेरागढ़ पहुंचे। जहां ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर के के शर्मा का स्वागत किया गया। मंडी समिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर केके शर्मा ने कहा कि खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हजारों नौजवान मौजूद हैं जिनमें विभिन्न खेलों को अच्छे स्तर तक खेलने की हिम्मत है जिन्हें परखने के लिए देहात क्षेत्र में कोई अकादमी या कोई इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है। इसके लिए जल्द ही खेरागढ़ में एक राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जाएगी।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने घोषणा की कि जल्द ही खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें विधानसभा की न्याय पंचायत स्तर तक की सभी क्रिकेट टीम आमंत्रित की जाएगी और बताया कि विगत में कई वर्षों से खेरागढ़ में टूर्नामेंट का आयोजन बंद थे जिन्हें नगर पंचायत स्तर से चालू करने का प्रयास उनके व उनकी टीम के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन से देहात क्षेत्र में फैली प्रतिभाएं सामने आती हैं। क्रिकेट महाकुंभ के संयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू की घोषणा का सभी लोगों ने स्वागत किया और महाकुंभ में साथ देने का समर्थन दिया। इस दौरान श्रीभगवान गोयल, सुरेंद्र लवानिया, अजीत गोयल, दीपक उपाध्याय, माधव गर्ग, सभासद हिरदेश अग्रवाल, शुभम गर्ग, नवीन राजावत, राजेश माहौर, भूपेंद्र बघेल, हनी गर्ग, योगेश भाकरिया, दीपक गोस्वामी, जतिन सोनी, फैजान, आकाश चौहान, संचित बंसल, कोमल सिकरवार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा