खेरागढ़ थानाक्षेत्र में मिला एक अज्ञात शव नहर में मिला, पुलिस शिनाख्त में जुटी
कागारौल/खेरागढ़ । ताजनगरी आगरा के थानाक्षेत्र खेरागढ़ गांव भोजपुर व कागारौल नर्सरी के समीप फतेहपुर सीकरी वाली नहर में नर्सरी से करीब 500 मीटर दूर झाल के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात शव नहर में देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया, शिनाख्त नहीं हो सकी है। उम्र मृतक की करीब 50 वर्ष है।