अछनेरा -अछनेरा भरतपुर रोड स्थित अग्रोहा भवन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के द्वारा व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें बताया गया की कैसे वह अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं और तरक्की ला सकते हैं और कैसे साफ सफाई का ध्यान रख सकते हैं और कैसे उसे सुरक्षित रखा जाए इसके बारे में बताया गया और बताया कि हमेशा माल बिल के द्वारा ही लेना चाहिए और रजिस्टर्ड कंपनियां का ही माल लेना चाहिए और हमेशा अप्रूव्ड माल ही लेना चाहिए और दुकान में सामान कैसे रखा जाए पर कैसे उसे सुरक्षित रखा जाए
ट्रेनर अजीत भट्टाचार्य ने बताया के हार्मफुल केमिकल से हमें किस तरह नुकसान हो सकता है बताया कि हमें सामान खुल नहीं रखना चाहिए साफ सफाई रखनी चाहिए और सामान को ढक कर रखना चाहिए और एक्सपायरी माल नहीं बचना चाहिए इससे किसी की भी जान माल को नुकसान हो सकता है और व्यापारियों को फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और और उनका लाइसेंस भी बनवाया जाएगा
इस मौके पर कुलदीप मिश्रा नोडल ऑफिसर और कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर अजीत भट्टाचार्य ने किया और साथ में इस मौके पर मौजूद रहे राजेश गुप्ता की खाद सुरक्षा विभाग आगरा, राकेश गोयल जिला प्रभारी आगरा, अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष, प्रेम नारायण सिंगल अध्यक्ष अछनेरा व्यापार समिति, मनीष सिंगल तथा सभी व्यापारी गढ़ इस मौके पर मौजूद रहे
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा