खजानी ने किया 10 वे रोजगार मेले का आयोजन

Report zeeshan ahmad mathura 

सांसद हेमा मालिनी ने किया खजानी के 10 वे रोजगार मेले का उद्घाटन।

मथुरा एस डी टी टी खजानी इंस्टिट्यूट के द्वारा आयोजित महिलाओं और युवतियों के लिए आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के द्वारा किया गया साथ ही इस अवसर पर खजानी परिसर में नव निर्मित कार्य परिसर, आर्ट गैलरी और प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल का भी उद्घाटन रिबन काटकर किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम माननीय सांसद, पूर्व चेयरमैन मनीषा गुप्ता, ब्रिज बिहार ग्रुप के एमडी पवन चतुर्वेदी और अलका चतुर्वेदी, खजानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ हरी मोहन माहेश्वरी और आभा माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, खंडेलवाल पाइप्स के महेश खंडेलवाल, एमएमआई से तेज प्रकाश मित्तल और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।सांसद जी के द्वारा पूरे परिसर का देखा गया और आर्ट गैलरी में सांझी की पेंटिंग बनाती छात्राओं को देखा और उनसे बातचीत करके जाना कैसे वह कपड़े पर भी इसे बनाते है और उसके विस्तार के बारे में जानकारी भी ली ।कार्य परिसर के बारे में जाना कि किस प्रकार से महिलाओं युवतियों को यहां पर काम करने की सुविधाएं मिलेंगी तत्पश्चात उन्होंने रोजगार मेले में सहभागिता करने वाली सभी कंपनियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाया और छात्राओं के साथ बातचीत करके उन्हें कहा कि हर महिला को अपना सपना अवश्य पूरा करना चाहिए क्योंकि सपनों के बल पर ही वह आगे बढ़ सकती हैं। समाज रोकने की कितनी ही कोशिश करें पर उन्हें निरंतर चलते रहना चाहिए। शिप्रा राठी ने बताया कि आज के रोजगार मेले से लगभग 180 छात्राओं को रोजगार मिल रहा है और इस प्रकार के प्रयास आगे भी किए जाते रहेंगे जिसके माध्यम से ब्यूटी, कंप्यूटर, फैशन, आर्ट एंड क्राफ्ट और ऑफिस मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में ट्रेनिंग करने वाली छात्राओं को बेहतर से बेहतर प्लेसमेंट मिलेगा। आज आने वाली कंपनियों में प्रमुख रूप से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, केबीसी सैलून, ब्लैक ब्यूटी बुटीक, उमा मोटर्स, फ्यूचरिस्टिक लाइफ, अंबिका ब्यूटी पार्लर, पीवीसी बाय सिरी, हाई ट्रेंड बुटीक, निलिमा बुटीक, ड्रीम गर्ल मेकअप स्टूडियो, केडीएस इंटरनेशनल स्कूल, चतुर्वेदी मोटर्स, टैक्स सॉल्यूशन पॉइंट, डॉ अंशुल पैथ लैब, अभि न्यूज, यूरो किड्स स्कूल रो

जगार मेले की व्यवस्था संभली निदेशक शिप्रा राठी, प्रबंधक शोभित माहेश्वरी, प्रवीण सिंह, वर्षा, हिना उपमन्यु समन्वयक रूपा शर्मा ने संभली और सहयोग में हर्षिता, अंजू सिंह, अनीता, स्वाति रंजन, रिंकी, नैन्सी, अंजलि, कृष्णा, मनोज बघेल आदि लोगों ने सहयोग किया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles