एस डी टी टी खजानी इंस्टीट्यूट का सोलहवां वार्षिकोत्सव समारोह
मथुरा ( ज़ीशान अहमद )गत सोलह वर्षों से महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित संस्था खजानी इंस्टीट्यूट प्रतिवर्ष अपनी छात्राओं और युवा वर्ग के प्रतिभा एवं हुनर को मंच देने हेतु एक भव्य कार्यकर्म का आयोजन करता है। इस वर्ष भी”हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा ” को समर्पित करते हुए “ट्रेडिशन एंड इनोवेशन ” नाम से ये सोलहवां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। भारत के अलग अलग राज्यों के प्रसिद्ध कपड़ों की विविधता में परंपरा और नवीनता प्रदान करते हुए परिधानों की अद्भुत झलकियां एवं उन राज्यों से जुड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति देखने को मिली।खजानी की निर्देशिका शिप्रा राठी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के लिए गत तीन माह से छात्राओं ने बहुत मेहनत की ।सर्वप्रथम हमने विषय का चुनाव किया जिस पर हमें यह कार्यक्रम आयोजित करना था।इस वर्ष ” भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़े लोकनृत्य,संगीत एवं परिधानों (कपड़ों)की विविधता में परंपरा और नवीनता के महत्व को रेखांकित करते हुए”ट्रेडिशन एंड इनोवेशन”को अपना प्रकरण चुना गया।तत्पश्चात रचनात्मक प्रस्तुति के लिए अलग अलग राज्यों के कपड़ों और लोक नृत्य ,संगीत का चयन ,भारत की संस्कृति, परंपरा को जोड़ते हुए, नए युवा पीढ़ी के अभिव्यक्ति को कलात्मक एवं आदर्श्ययात्मक रूप से प्रस्तुत करने का सोचा। कार्यक्रम की आकर्षण का केंद्र है,हमारी प्रतिभागियों के परिधान एवं आभूषण जो की उन्होंने स्वयं अपने हाथों से निर्माण किया और परिधानों में नवीनता प्रदान की। कठिन परिश्रम कर खजानी परिवार ने अपनी छात्राओं को कैट वॉक करने की ट्रेनिंग दी और मंच पर उतारा।सभी छात्राएं जिन्होंने यहां पर भाग लिया प्रथम बार अपनी प्रस्तुति दे रही हैं जो अद्वितीय प्रयास है। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि शिव रतन तपाड़िया (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड), इंस्टीट्यूट की ट्रस्टी कुसुम तपाड़िया,जनार्दन शर्मा(सांसद प्रतिनिधि),एडवोकेट उमा शंकर (चेयर पर्सन बी.एस.ए कॉलेज),मीना माहेश्वरी, पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील शर्मा ,संस्थापक डॉक्टर हरी मोहन माहेश्वरी,एडवोकेट आभा माहेश्वरी जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
गणेश वंदनाऔर लावणी नृत्य को बहुत खूबसूरत अंदाज में खजानी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए: एच.ओ.डी प्रवीण सिंह ने “ट्रेडिशनल एंड इनोवेशन” को दर्शकों के साथ सांझा किया।
अलग अलग राज्यों के प्रसिद्ध कपड़ों के परिधानों को नवीनतम रूप प्रदान कर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णा दत्ता एवं प्रियंका शर्मा ने किया।इस अवसर पर पूरे वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राएं :स्टार स्टूडेंट:भूमि यादव,टीना खान,सपना कुमारी,तान्या गोयल रजवाला ,,दुर्गापूजा जेम्स ऑफ खजानी : तनु शर्मा,पूजा ठाकुर,पलक,पूजा यादव,नेहा
प्लेस्ड स्टूडेंट: दामिनी गोयल,अनाम खान,निशा,शिवानी,कमलेश
भावी भविष्य के उद्यमी :चंचल कुमारी,कौशल,सपना ठाकुर,नेहा गोस्वामी,स्वाति को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत एवं सम्मानित किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन खजानी इंस्टीट्यूट की निर्देशिका शिप्रा राठी ने देते हुए संबोधित किया कि खजानी इंस्टीट्यूट का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं युवा छात्राओं का कौशल विकास के साथ सर्वांगीण विकास करना है जिससे छात्राएं स्वयं को आत्मनिर्भर और सक्षम बना सके एवं उज्जवल भविष्य की ओर आग्रसित हों।उन्होंने सभी शिक्षिकाओं,छात्राओं,उनके अभिभावकों और उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद किया।समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर रूपा शर्मा,अंजू सिंह,अनीता पाल,रिंकी,वर्षा,स्वातिरंजन श्रीवास्तव,कीर्ति पुरोहित,नैंसी,सीमा शर्मा,बबली,सीमा,अनीता आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम की वर्चुअल प्रस्तुति में सेंटर मैनेजर शोभित माहेश्वरी,मनोज बघेल और दीपक शर्मा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।