खजानी का महिला दिवस पर कार्यक्रम

REPORT – MADAN SARSWAT, MATHURA 

मथुरा। 15 वर्षों से महिलाओं को जागरूक, सक्षम और सफल बनाने वाली संस्था खजानी प्रत्येक वर्ष उन चेहरों को ढूंढती है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल कायम की है और उन महिलाओं के सामने लाते हैं ताकि उनसे सभी महिलाओं को प्रेरणा मिले ।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि सीमा नागेंद्र प्रताप सिंह, कथावाचक कीर्ति किशोरी , डीपीआरओ किरण चौधरी, प्राचार्या डॉ प्रीति जोहरी , प्रतिभा शर्मा , निधि शर्मा, पूर्व प्राचार्या डॉ शोभा पाठक के करकमलों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया ।सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई के साथ कार्यक्रम शुभारभ किया गया । सचिव शिप्रा राठी ने बताया की खजानी वेलफेयर सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक अनोखे अंदाज से प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें डांस ड्रामा ,नुक्कड़ नाटक ,महिला सशक्तिकरण पर एक कहानी लाडो, राधा कृष्ण का होली उत्सव और साथ ही बृज की सशक्त महिलाओं का सम्मान किया जाएगा । जिन्होंने समाज के हर अलग-अलग क्षेत्रों बृज को एक नई पहचान दी है:
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड : रामनलाल शोरावाला स्कूल से लता गोयल, रतनलाल फूल कटोरी स्कूल से डॉ नीता सिंह, अग्रवाल महिला मंडल से आशा अग्रवाल,  राजनीति के क्षेत्र में : जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ममता भारद्वाज, पार्षद रश्मि शर्मा,पार्षद मीरा मित्तल, समाज सुधारक के लिए: कल्याणम करोती से बृजेश शर्मा, नव चेतन से भावना शर्मा, अग्रवाल परिवार से चीनू जैन,

खेलकूद जगत में :पूजा यादव, केशवी चाहर कला के क्षेत्र में उमा शर्मा, सीमा मोरिवल जी शिक्षा के क्षेत्र में:अंजू सूद, नीलम महेश्वरी , सुनीता गुप्ता,संध्या श्रीवास्तव, नीरज मथुरिया जी ,प्रशासन कानून के क्षेत्र में :शिवानी सिंह, अनीता चावला, चंद्रकांता भदौरिया, शिवानी यादव, अलका सिंह, महिला व्यवसायी रसना बेजल ,ब्यूटी विद ब्रेन के क्षेत्र में : डॉ झूमि कुलश्रेष्ठ, डॉ चारू जैन, डॉ शिल्पी किशोरिया,डॉ रूपा गोपाल, आस्था भारद्वाज  चिकित्सा के क्षेत्र में, डॉ वर्तिका किशोर, डॉ वर्षा तिवारी को सम्मानित किया गया। इन्हे यह सम्मान खजानी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों आभा महेश्वरी,रेनू बाजपाई, शालिनी मित्तल,रश्मि बंसल , प्रवीण सिंह , संगीता गोदानी, रश्मि खंडेलवाल के द्वारा दिए गए। गीता नथनी, डॉली शर्मा प्रतिभा शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अथिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन सभी महिलाओ ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है ,और वर्तमान में महिलाओं के सामने स्वयं में वह एक उदाहरण है ।जिन्होंने अपने उत्कृष्ट चरित्र, मूल्य, नैतिकता और समर्पण का प्रदर्शन किया और समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की निर्देशिका प्रवीण सिंह ने बताया कि खजानी के मंच से 18000 छात्राओं सशक्त होना खजानी परिवार के लिए बेहद गर्व का विषय है।
स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है ,इस सृजन शक्ति को विकसित -परिष्कृत कर उसे सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक, न्याय विचार, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता , अवसर की समानता का सुअवसर प्रदान करना ही नारी सशक्तिकरण है।बदलते समय के साथ आधुनिक युग की महिलाएं एवं युवतियां पढ़ लिखकर एवं कौशल प्रशिक्षण लेकर स्वतंत्र हैं।
अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं ।मुझे बहुत गर्व का अनुभव होता है जब अपनी खजानी की छात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं,खजानी वेलफेयर सोसाइटी एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां महिलाओं के सपनों को वास्तविकता में बदलता है और उनके हुनर को पहचान मिलती है।

कार्यक्रम का बेहद सफल संचालन और अंत धन्यवाद ज्ञापन सेंटर कॉर्डिनेटर छवि अग्रवाल ने दिया समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू डे,स्वेच्छा भरद्वाज,भावना बघेल,गुनगुन शर्मा, रूपा शर्मा,खुशी खंडेलवाल,कृष्णा दत्ता अंशिका टक्सालिया,अंजू सिंह, अनीता सिंह,रिंकी, हर्षिता,नैंसी,अंजलि ,,रेनू डे, वर्षा, स्वातिरंजन श्रीवास्तव, मनोज बघेल और सेंटर मैनेजर शोभित माहेश्वरी आदि का योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles