क्रिकेट टूर्नामेंट के विजयी खिलाड़ियों का कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत
फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में श्री पीतम सिंह इंटर कॉलेज में स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ महर्षि दुर्वाषा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच में दूरा टीम विजयी रही विजयी टीम के कैप्टन प्रिंस दूरा ने सभी का अभिवादन किया कॉलेज प्रबंधक विजेंद्र सिंह कहरवार ने सभी खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर स्वागत किया विद्यालय स्टाप ने सभी को माला एवं स्वाफ़ा पहनाकर जोरदार स्वागत किया मंच उद्बोधन में विपिन अग्रवाल ने कहा कि छात्र शक्ति को शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। व डॉ धर्मवीर चाहर ने कहा कि किक्रेट ही युवाओं की शान है ऐसे मैच आयोजन होना अतिआवश्यक है मंच का संचालन महेश शर्मा ने किया इस मौके पर विजेंद्र सिंह,डॉ धर्मवीर सिंह,विपिन अग्रवाल,राकेश कहरवार,पुष्पेंद्र सिंह,राजवीर सिंह,सुगम,कलुआ,गौरव,योगेंद्र, जतिन,सूरज,हड्डी,शिवा,तरुण, व विभिन्न छात्र शक्ति के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
गोविन्द शर्मा