आगरा (सौरव )बेलनगंज चौराहा पर सदियों पुरानी परंपरा का किया जा रहा निर्वहन शहर की पांच हस्तियों एवं मेधावी छात्रों का होगा सम्मान, सदियों पुरानी परंपरा थी कि होली खेलने के बाद लोग चौराहों पर एकत्र होते थे, वहां गले मिल कर एकदूसरे को होली की शुभकामनाएं दी जाती थीं। वह स्वरूप अब खत्म हो गया, लेकिन 20 साल से यह परंपरा बेलनगंज चौराहा पर मित्र मिलाप संस्था ने होली मिलन समारोह के रूप में जीवंत कर रखी है इस बार भी होली मिलन समारोह हार्डी बम कांड के क्रांतिकारियों की स्मृति में बेलनगंज चौराहा पर 8 मार्च को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक होगा। 6 मार्च, दिन सोमवार को जैन धर्मशाला, कचौड़ा बाजार, बेलनगंज पर आयोजन के पत्रक का विमोचन किया गया समारोह के संयोजक व पूर्व पार्षद दीपक खरे ने पत्रकारों को बताया कि होली मिलन समारोह अब पूरे शहर का प्रमुख मेला बन गया है, जहां सभी धर्म, जाति, संप्रदाय, राजनीतिक पार्टियों को नेता, कवि, लेखक, पत्रकारों का समागम होता है। सभी एक दूसरे को बधाइयां देते हैं*8 मार्च को यही दृश्य सभी को देखने को मिलेगा। इस समारोह में शहर की पांच हस्तियों व क्षेत्रीय मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन व उमाशंकर मिश्रा के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही शहर के स्लम स्टार (झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों) द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल करुणेश के पुत्र आदर्श नंदन गुप्ता और संजय गुप्ता ने बताया कि स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों को सामूहिक रूप से स्मरण करना एक महत्वपूर्ण कार्य होगा। आजादी के अमृत महोत्सव में इस आयोजन का महत्व और अधिक बढ़ गया है*इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मित्तल, राजकुमार खंडेलवाल, नंदन श्रोत्रिय, सुधीर उपाध्याय, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, प्रमोद अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सचिन, नवीन अग्रवाल, प्रवीन आदि उपस्थित रहे