रिपोर्ट ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा। बच्चों को दिल्ली आगरा टोल रोड क्यूब रूट्स फाउंडेशन हर वर्ष लगातार सरकारी स्कूलों में सहायता के लिए तत्पर रहती है जैसे की इस बार भी मथुरा के सात सरकारी स्कूलों में सर्वे कराया गया और जिस जिस सरकारी स्कूल में आभाव के अनुरूप सहायता की गई. प्राइमरी स्कूल नगला सपेरा (मथुरा) मे 25 डेस्क और बेंच दिए। पंडित दीन दयाल उपाध्याय गवरमेंट मॉडल इंटर कॉलेज मे एक समर सेविल पंप, और पाईप फिटिंग और पांच टॉयलेट के दरवाजे सही करवाये प्राइमरी स्कूल कृष्णा नगर मथुरा मे बच्चों की सुरक्षा के लिए सो मीटर तार फेंसिंग दी प्राइमरी स्कूल धौली प्याऊ मथुरा मै सो मीटर तार फेंसिंग और एक हजार लीटर की पानी की टंकी दी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय गर्ल्स इंटर कॉलेज, फरह, मथुरा मे बैडमिंटन कोर्ट बनवाया और एक पीए सिस्टम, एक तेतालिस इंची एलीडी टीवी दी कॉम्पोसाईट स्कूल, नवादा, मथुरा मे 280 मीटर वाल फेंसिंग और 190 स्क्वायर मीटर टाइल्स वर्क दी और स्कूल का बरामद सही कराया वीडीपी गवर्मेंट इंटर कॉलेज मथुरा मे एक प्रोजेक्टर और एक 250 एलपीएच व पानी की आरो मशीन एमएमसी क्यूब रूट्स फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य केवल सच्ची जन सेवा है जिसमे वे निरंतर अग्रिम है। वहीं विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई के संबंधित हर संभव मदद का आश्वासन दिया कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय में मौजूद दिल्ली आगरा टूर प्रोजेक्ट है। वैभव शर्मा महूवन टोल प्लाजा मैनेजर निशित शर्मा घटना प्रबंधक नरेंद्र कुमार, संजय यादव, जयपाल ठाकुर व क्यूब रूटस फाउंडेशन से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।