कोली समाज सेवा समिति सामूहिक विवाह सम्मेलन में 8 जोड़े एक दूसरे बंधन में बंधे
किरावली -ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत कस्बा किरावली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोली समाज सेवा समिति सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 मार्च 2025 दिन शनिवार (फुलैरा दौज) को ग्यारह वां सम्मेलन हुआ। फतेहपुर सीकरी आगरा मार्ग स्थित बाईपास मोड़ किरावली से दूल्हों की बग्घियां बैंड-बाजों से चढ़ाई होकर कस्बे में जगह जगह स्वागत सम्मान समारोह हुआ, स्थान राधा माधव मैरिज होम, स्टेशन रोड़ किरावली में जहां आठ जोडे एक दूसरे बंधन में बंधे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीना सिंह चेयरमैन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन में दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, कस्बे के व्यापारियों सहित सभी वर्ग के महिला पुरूषों हिन्दू -मुस्लिमों ने कन्याओं को दान देकर आशीर्वाद दिया। चेयरमैन प्रवीना सिंह का स्वागत सम्मान सभासद गुलाब देवी ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया। इस अवसर पर कमेंटी अध्यक्ष गंगा कोली, राजेश कुमार एसडीएम किरावली,सभासद गुलाब देवी, मुकेश माहौर, आर इंडोलिया, डोरी लाल इंडोलिया, ममता सिंघलसभासद, रिहाना बेगम सभासद,चौधरी दिलीप सिंह किसान नेता,उपाध्यक्ष मुन्ना लाल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह, संगठन मंत्री बन्टी मिस्त्री, सम्मेलन सलाहकार मुकेश माहौर, दुर्ग सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इन्दौलिया, इस्माइल समाजसेवी पत्रकार,पवन इन्दौलिया, सुरेन्द्र चौधरी, बंटी सिकरवार,भूपसिंह, आदि मौजूद रहे, संचालन गंगाराम सभासद ने किया।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा