कागरौल। तहसील किरावली के गांव बानपुर में एक खेत की विवादित जमीन पर काफी समय से सिविल कोर्ट में मामला विचारधीन है। जिसकी संख्या 695/2021शांति कायम करने के लिए न्यायलय द्वारा 145/146 की कार्यवाही को भी किया गया है। गौरतलब है कि अब ज़ब विवादित भूमि पर फिलहाल कोर्ट का हस्तक्षेप pहै तो स्थानीय तहसील से जुड़े अधिकारी बिना किसी आदेश के कैसे किसी एक पक्ष को कब्जा दिलवा सकते हैं।
दरअसल शनिवार को नायब तहसीलदार अनिल कुमार कानूनगो रामपूल लेखपाल रामशरन तोमर मय फ़ोर्स के साथ गांव बानपुर पहुंचे एवं फीता डालकर एक विवादित भूमि के कुछ हिस्से की नापतौल करवाने लगे पीड़ित किसान के अनुसार मामला कोर्ट में विचारधीन है। यानि फिलहाल ज़ब तक न्यायलय से बात साफ नहीं हो जाती उसपर न कोई अधिकारी हस्तक्षेप करेगा और न ही कोई किसान। लेकिन गांव बानपुर में पहुंचे अधिकारियो सवालों के घेरे में हैं पीड़ित के अनुसार अधिकारी प्राइवेट विवादित भूमि पर आखिर किस आदेश से गये यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा