Report Madan sarswat Mathura
मथुरा भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के जमीनी विवाद को लेकर आने वाले एक एहम फैसले पर मंगलवार को फिर से सुनवाई टल गई है जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप की याचिका पर जिला न्यायधीश सिक्स की कोर्ट मे मंगलवार को शाही ईदगाह की रिजीवन को लेकर एक कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के साथ शाही ईदगाह के कमीशन सर्वे कराए जाने और उसकी वीडियो ग्राफी तथा फोटो ग्राफी के द्वारा वहां को वास्तविक स्तिथि से कोर्ट को अवगत कराया जाने का फैसला कोर्ट द्वारा जारी होने की संभावना थी मगर कोर्ट के नो वर्क होने के कारण सुनवाई टल गई है अब कोर्ट के फैसले के आदेश के लिए दस मार्च की अगली तारीख तय की है जिसमें कोर्ट ये आदेश जारी कर सकता है कि पहले शाही ईदगाह को तरफ से अधिवक्ता तनवीर अहमद द्वारा कोर्ट में रखे गए सीपीसी 7/11 वरशिप एक्ट को मानकर उसकी सुनवाई पहले करनी है या फिर कोर्ट कमीशन सर्वे के लिए आदेश किया जाए । वही हिंदू महासभा के केस में भी आज सुनवाई नहीं हो सकी और अगली तारीख 10 मार्च तय कर दी गई दिनेश शर्मा का कहना है कि हमारा सिर्फ यही कहना है कि पहले से ही साक्ष्य को नष्ट कर दिया गया है आगे ऐसा ना कर सके इसके लिए सर्वे होना आवश्यक है.