कस्बा में फ़िंजा खराब कराना चाहता है रईसमियां ,दरगाह निजूल की जमीन को बता रहा अपनी ,सौ वर्षों से रह रहे दुकानदारों को कराना चाहता है बेदखल ,
कोर्ट अमीन की नापतोल से दुकानदारों में रोष , प्रदेश के सीएम से कारवाही की मांग
फतेहपुर सीकरी । हजरत शेख सली चिश्ती दरगाह के सज्जादानशीन रहीस मियां द्वारा दरगाह के नीचे शाहकुली मोहल्ले में जमीन को दरगाह निजूल की बताकर करीब 100 वर्षों से जमीन पर निवास कर रहे ग्रामीण व दुकानदारों को न्यायालय का सहारा लेकर वेदखल कर कस्बा की फिंजा खराब करने की फिराक में है ।
शुक्रवार को कोर्ट अमीन हरेंद्र जब मौके पर न्यायालय के कागजात लेकर पहुंचे तो दुकानदारों में रोष फैल गया , दुकानदारों ने प्रदेश के सीएम को शिकायती पत्र भेजकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है ।
बताते चले कि कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला शाहकुली में करीब सौ वर्षों से ग्रामीण पक्के घर बनाकर निवास कर रहे हैं वहीं पक्की बनी दुकानों में व्यवसाय कर रहे है । शुक्रवार को कोर्ट जमीन द्वारा जमीन की नापतोल व दुकानदारों नोटिस के माध्यम से अवगत कराने की बात पर रोष फैल गया । दुकानदार देबू ,जीतू ,हरि लाल ,मोहित ,मुकेश कुमार , केदार समेत अन्य का कहना कि पूरा कस्बा दरगाह निजूल की जमीन पर बसा हुआ है तो क्या रईस मियां पूरे कस्बे की जमीन को अपनी बताकर हड़प लेंगे और कस्बा के लोगों को बेदखल कर देंगे । कस्बा के लोगों का कहना है कि अभी भी मुगलों का शासन है या कानून का राज है।
दुकानदारो ने प्रदेश के सीएम को शिकायत की पत्र भेज कर जांच के बाद पूरे कस्बे में निजूल की जमीन को अपनी बताकर फिज़ा खराब करने वाले रईस मियां उनके पुत्रों व इनके यहां काम कर रहे सेवादारों जो दुकानदारों को धमकी दे रहे हैं उनके खिलाफ कारवाही की मांग की है।