मथुरा गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 11 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में किशोरी रमण महाविद्यालय में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेटों द्वारा एकता दिवस मनाया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया। इसके लिए गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन वेबीनार रखा गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य ने सभी कैडेटों को एकता दिवस के संदर्भ में बताते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सन 2014 से सरदार पटेल के योगदान के प्रति समर्पित भाव रखने के लिए एकता दिवस मनाया जा रहा है। प्रो. राजेश अग्रवाल ने संबोधित कर कैडेटों को बताया कि देश की आजादी के पश्चात सरदार पटेल ने शानदार नेतृत्व क्षमता एवं कूटनीति से सभी रियासतों को भारतीय संघ में मिलवाया साथ ही डॉ अशोक कुमार कौशिक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, ने कैडेटों को उद्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल द्वारा देश के भौगोलिक एवं राजनीतिक एकीकरण में किए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने सभी कैडेटों को शपथ दिलाई और सरदार पटेल को समर्पित 2018 में निर्मित स्टेचू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया। इस वेबिनार में एसयूओ दिव्यांश वार्ष्णेय, यूओ प्रियांश शर्मा, सार्जेंट मनीष, कॉरपोरल चांदनी दीक्षित, कैडेट रुद्र देव, सुरेश इत्यादि लगभग 40 कैडेटों ने सहभागिता की।