कृषि मेले में श्री अन्न उगाने पर दिया जोर , बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
फतेहपुर सीकरी / आगरा । गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में तीन दिवसीय विराट कृषि मेले में कैप्टन विकास गुप्ता मा दर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । मेले में लगे हुए सभी स्टालों का निरीक्षण किया विशेष रूप से श्री अन्न मिलेट्स स्टॉल पर आकर सभी मिलेटस जैसे बाजरा ,ज्वार रागी कंगनी कुटकी कौदौ चीना सांबा रामदाना छोटी कंगनी कुटकी के बारे में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार सलीम अली खां, तकनीकी सहायक सच्चिदानंद दुबे तकनीकी सहायक सर्वेश कुमार से प्रश्न पूछे संतुष्ट होकर मिलेटस स्टॉल की भूरि भूरि प्रशंसा की और अपने संबोधन में भी मेले में उपस्थित सभी कृषकों से श्री अन्न को उगाने व अपने दैनिक आहार में श्री अन्न का प्रयोग करने का अवाहन किया । मा मंत्री के साथ संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मंडल आगरा ,उप कृषि निदेशक आगरा जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे । मेले का समापन कल कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा किया जाएगा ।
गोविन्द शर्मा