मथुरा मंगलाकांक्षी फाउंडेशन एवं कल्याण करोति मथुरा द्वारा रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से अमेरिका में L.N.- 4 संस्थान द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ लगाने का निशुल्क शिविर 24 सितंबर 2023 रविवार प्रातः 9:00 बजे से 5:30 बजे तक कल्याण धाम मसानी दिल्ली मार्ग सरस्वती कुंड मथुरा के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है इस शिविर में ऐसे लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा जिनका कोहनी के नीचे कम से कम 4 इंच हाथ मौजूद है और हाथ में ताकत है शिविर में प्रतिभाग से पहले निम्नलिखित मोबाइल नम्बरों पर पंजीकरण कराना आवश्यक है पंजीकरण के लिए अपना फोटो व्हाट्सएप पर भेजे और कॉल करें 8630219374,8853334388 70889 87444, 9258038101, 8650031000.
उपकरण को प्राप्त करने हेतु दिव्यांग भाई/बहिन अपने साथ दो फोटो दिव्यांगता दर्शाते हुए, आधार कार्ड ,आमदनी प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आना आवश्यक है
लाभार्थियों को शिविर स्थल पर निशुल्क भोजन की व्यवस्था प्रदान की जाएगी |