किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिले —चौधरी दिलीप सिंह (किसान मजदूर नेता )
किसानों ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हर घर जल के लिए डाली जानी पानी की पाइप लाइन के लिए प्रदेश सरकार अस्थाई भूमि अधिग्रहण करने के नाम पर करीब 38 रूपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा देगी , जो किसानों के साथ नाइंसाफी होगी, सरकार किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा नहीं देगी तो गांव गांव जाकर किसानों को इकट्टा कर आंदोलन कर किसानों की जमीन में पाइप लाइन डालने का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा,
अपर ज़िलाधिकारी भूमि अध्याप्ति अजय कुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप मुकेश सविता, गंगाराम माहौर, सत्यवीर चाहर,अरविन्द चौधरी, दाताराम लोधी,अर्जुन बघेल, रतन सिंह कुशवाह, विष्णु शर्मा, रोहन सिंह आदि किसान शामिल रहे,
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा
आगरा