फतेहपुर सीकरी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र मंडी मिर्जा खा पर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को निशुल्क सरसों बीज योजना के अंतर्गत सरसों मिनी किट का वितरण किया गया ,जहां करीब 200 सौ किसानों को सरसों का बीच उपलब्ध कराया गया ।शुक्रवार दोपहर 12 बजे करीब राजकीय कृषि बीज भंडार केंद् पर सरसों मिनी किट वितरण के दौरान मुख्य अतिथि बतौर और पहुंचे ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर ने किसानों को निशुल्क सरसों का बीज उपलब्ध कराते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी । सरसों मिनी किट लेने आज ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामों से करीब 200 सौ किसान केंद्र पर पहुंचे , निशुल्क सरसों का बीज पाकर किसानों के चेहरे के खिल उठे। बीज वितरण के दौरान प्रमुख रूप से कृषि एस एम एस अधिकारी विज्ञान सिंह , गोदाम प्रभारी वेदपाल राणा , प्रधान गिरीश कुशवाहा कृषि विभाग से विनोद कुमार शर्मा समेत किसान विजेंद्र पहलवान, सेवक राम,ओम प्रकाश ,शिव प्रसाद ,राधेश्याम सरपंच , वीरी सिंह बघेल समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ।