किरावली समाधान दिवस मे आयी 90 शिकायत
किरावली- किरावली में संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा जमीनी विवाद के मामले आए हैं किरावली तहसील में हुए समाधान दिवस में कुल 90 शिकायतें आई जिम सबसे ज्यादा 55 जमीनी विवाद के मामले और 11 पुलिस के मामले,4 विकास के और अन्य समस्याओं की मामले भी आए! इनमें से सिर्फ साथ कहीं मौके पर निशांतरण हो सका
इस मौके पर मौजूद एसडीएम राजेश कुमार और तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा