किरावली मे मनाया गया 76 बा गणतंत्र दिवस , किया ध्वजारोहन
किरावली -नगर पंचायत किरावली कार्यालय पर चेयरमैन श्रीमती प्रवीना सिंह जी व उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार जी ने अपने समस्त सभासदों के साथ 76 बे गणतंत्र दिवस क़े अवसर पर किरावली नगर पंचायत पर ध्वजारोहन करते हुए मनाया! भारत मे पहला गणतंत्र दिवस 26 जनबारी 1950 को मनाया गया था इसी दिन अंग्रेजो क़े कायदे कानून हटाकर अपना सम्भिधान बनाकर लागू किया था!ये हमारे सम्भिधान को अपनाने का प्रतीक है!
इस कार्यक्रम मे नगर के सम्मानित सभासदगणों के साथ नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे!
इसी मौके पर ध्वजा रोहण के बाद में कार्यालय पर कंबल वितरण किए गये!
मौके पर मौजूद रहे आर क़े इंदौलिया जिला संयोजक बजरंग दल: किरावली मंडल अध्यक्ष पिंकी सरपंच, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,वरिष्ठ सभासद प्रेम सिंह इंदौलिया, सत्यपाल मुखिया, बहादुर नेता जी, बाबुद्दीन, नरेंद्र पंडित, निशु पंडित, डोरीलाल इंदौलिया,हरिसिंह सूबेदार जी, तोड़न सिंह, तारा चंद इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया, पीतम दुबे जी, पवन इंदौलिया नेता जी!
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा