किरावली में मेला महोत्सव का हुआ आगाज

किरावली -किरावली रामवीर कीड़ा स्थल पर चेयरमैन प्रवीणा सिंह और सभासदों ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और बतया ये मेला 35 दिन चलेगा! चेयरमैन ने बताया की लगाई गयी स्टालो पर घरेलू सामान से लेकर हर चीज मिलेगी यहां मेला उत्सव के मालिक सुरेश चंद नंदलाल ने बताया कुल मिलाकर 30 स्टॉल लगाई गई है जिन पर घरेलू सामान,क्रोकरी, गर्म कपड़े, जूते आदि मिलेंगे और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं जिनमें दिन में बड़े और बच्चे सभी मिलकर आनंद ले सकते हैं

शुभारंभ अवसर पर मौके पर मौजूद रहे चेयरमैन प्रवीना सिंह, अभिजीत सिंह इंदौलिया , रामनरेश इंदौलिया, राहुल,दानिश कुरेशी, पवन इंदौलिया, बाबुद्दीन कुरेशी,जमील कुरैशी, आर इंडोलिया,ममता सिंगल, प्रमोद गोयल, बदरुद्दीन कुरैशी आदि मौजूद रहे!

 

रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles