अछनेरा रिपोर्टर गोविंद शर्मा
किरावली / कस्बा किरावली स्थित मुख्य दाऊ जी महाराज मंदिर में अज्ञात चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है। शुक्रवार को मंदिर के महंत रविंद्र उपाध्याय एवम् विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि सुबह 6 बजे महंत द्वारा मंदिर का मुख्य द्वार खोल कर देखा तो अंदर का नजारा देख महंत के पैरों तले की ज़मीन खिसक गई। मंदिर परिसर में समान इधर उधर बिखरा पड़ा था। और अंदर का लोहे का गेट टूटा पड़ा था। तथा गर्व गृह के द्वार का कुंदा व ताला सहित उखड़ कर दानपेटी में रखे लगभग पांच हजार रूपए व आहूजा ब्रांड की साउंड सिस्टम मशीन को अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया है। मंदिर परिसर लगभग 40 दिन में चोरी ये दूसरी वारदात है। इससे पता चलता है कि चोरों के हौसले बुलंद है और कही न कही क्षेत्रीय पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस द्वारा चोरों की इस चुनौती को स्वीकार कर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जाता है या फिर पुनः चोरी की घटना की पूर्णवृति होती है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर में एक जुलाई को भी अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर परिसर कुछ निर्माण हेतु रखे इक्कीस हजार की धनराशि पर हाथ साफ कर दिया गया था। जिसका शिकायती पत्र थाने पर पूर्व में दिया गया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से श्रद्धालुओ में आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी केवल सिंह से क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटना के जल्द खुलासे तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।