रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा
किरावली थाना के कस्बा मिढ़ाकुर में आगरा से गांधीधाम जा रही यात्री से भरी बस रविवार की दोपहर को मिढ़ाकर के पास कराहरा मोड़ पर अचानक सामने से आईं कार को बचाने के चक्कर में खाई में घुस गई बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई गनीमत रही कि बस पलटी नहीं हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों
ने सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला जिस जगह बस खाई में गिरी उसके ऊपर हाई टेंशन लाइन और ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है अगर बस पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मिढ़ाकुर मनोज नागर ने बस को खाई से निकलवाकर चौकी पर खड़ा कराया है।