कायाकल्प टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
अछनेरा- अछनेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सी एच सी में मिलने वाली सुविधाएं की जानकारी तथा ओपीडी, रेडियोलॉजी,एक्स-रे विभाग, पैथोलॉजी, टीवी विभाग और ईमेल इमरजेंसी कछ का भी जाया जा लिया कायाकल्प टीम से डॉक्टर एस के तिवारी, डॉक्टर साने आलम, डॉ मनीष द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया!
कायाकल्प स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के मानकों का पालन करने के लिए किया जाने वाला एक प्रमाणीकरण है कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों का निरीक्षण तीन चरणों में किया जाता है! कायाकल्प निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर और बाहर के हिस्से का जायजा लिया जाता है और साथ ही अस्पताल की कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली जाती है!
इस मौके पर मौजूद रहे अधीक्षक डॉ नीरज कुमार, विपिन बिहारी मिश्रा, दीपक गौतम और समस्त स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा!
गोविन्द शर्मा