कान्हा गौशाला में बीमार गाय ने तोड़ा दम
अछनेरा रिपोट. गोविन्द शर्मा
अछनेरा–कस्बा अछनेरा के रायभा रोड बिजली घर के पास बनी कान्हा गौशाला में गायों की संख्या लगभग 200 बताई जाती है उन्हें गायों में से एक गाय ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया बैटरी के डॉक्टर के अनुसार गाय काफी कमजोर थी उसका इलाज भी चल रहा था बोतल भी लगाई जा रही थी तथा आज भी इलाज चला लेकिन उक्त गाय ने आज दोपहर को दम तोड़ दिया इसी को लेकर गौशाला में हड़कंप मच गया गौशाला के संरक्षक एवं सिद्धिविनायक के मैनेजर मुरारी लाल छौकर के द्वारा बताया गया हमारी टीम गाय की सेवा में कोई कमी नहीं आने देती है लेकिन बीमारी इलाज ही किया जा सकता है वह हमने वेटरनरी के डॉक्टर के द्वारा आज तक इलाज चला है
गाय की हुई मृत्यु के कारण अछनेरा की सभासद धरने पर बैठ गए हैं गौशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं