कागारौल में संविदा कर्मियों की मनमानी के कारण,

कागारौल में संविदा कर्मियों की मनमानी के कारण, बिजली का बिल अधिक आने से उपभोक्ता परेशान

 

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के विद्युत सब स्टेशन कागारौल के अन्तर्गत बिजली उपभोक्ता ने नया कनेक्शन कराया, पहले महीने 20 दिन का बिल 74 रूपए आया व दूसरे महीने का बिल 8342 का बिल आया। जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने बिजली विभाग के एसडीओ से की। बताया जाता है कि उपभोक्ता का 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन है। आरोप है कि संविदाकर्मी पैसे मांगने के चक्कर में ज्यादा बिल निकाल रहे। उपभोक्ता का कनेक्शन संख्या 1162872159 है व उपभोक्ता का नाम भगत सिंह गांव औरंगपुर है। वहीं ऐसा मामला विद्युत से जुडा कोई नया नहीं है। एक उपभोक्ता का भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसका कनेक्शन 1 किलो वाट का है एवं उसका आरोप है कि उसने बिजली का उपयोग बहुत ही कम किया फिर भी उसका बिल 782 का आया है

 

 

एक माह तक विद्युत उपकेंद्रों के चक्कर लगाने के बावजूद नहीं हो रहा सुधार

 

उपभोक्ता ने बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे गड़बड़ बिल ने उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। बिजलीघर की शिकायत लोग उपकेंद्रों पर अधिकारियों से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिल की गड़बड़ी सुधरवाने के लिए उपभोक्ता उपकेंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।

 

एक उपभोक्ताओं के मुताबिक अधिकारी सुनवाई तो करते नहीं, ऊपर से मीटर चेक कराने का हवाला दे देते हैं। घर, दुकान और औद्योगिक इकाइयों में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं हुआ है, जितनी खपत मीटर दिखाता है। बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं। भगत सिंह निवासी औरंगपुर ने बताया कि बिजली विभाग बिल इतना अधिक भेज रहा है कि व्यक्ति परेशान हो जा रहा है। बिल 8342 आ रहा है जबकि उसने बिजली का ज्यादातर उपयोग भी नहीं किया है। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीओ से भी की व सोशल मीडिया पर भी की है। तथा लिखित शिकायत भी बिजली विभाग मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। उपभोक्ता भगत सिंह ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नया बिजली मीटर लगवाया लेकिन जनवरी में बिजली मीटर रीडर ने 8342का बिल थमा दिया। वहीं बिजली बिल अधिक आने की वजह से क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles