Report zeeshan ahmad mathura
मथुरा नगर निकाय चुनाव मैं मुकाबला कशमकश का नजर आ रहा है जिसमें मथुरा महापौर पद के लिए अपनी-अपनी पार्टियों ने जो प्रत्याशी उतारे गए हैं वही कॉन्ग्रेस पार्टी ने चुनाव को कुछ अलग ही रूप दे दिया है जिसमें कि काफी जद्दोजहद के बाद महापौर प्रत्याशी पर फैसला लिया गया जिसमें कि कांग्रेस में समर्थन के तौर पर पार्टी में शामिल हुए राजकुमार रावत को अपना प्रत्याशी बनाया और उनको चुनाव चिन्ह जीप मिला वही काफी दिनों से पार्टी में कार्य कर रहे श्याम सुंदर शर्मा और बिट्टू भैया को पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा मिला शुक्रवार को मथुरा की चौक बाजार स्थित मस्जिद पर दोनों प्रत्याशी एक साथ आमने सामने आ गए और बिट्टू भैया जिंदाबाद के और हाथ के पंजे का निशान के नारे लगने लगे वहीं दूसरी तरफ राजकुमार रावत जिंदाबाद हमारा मेयर कैसा हो राजकुमार रावत जैसा हो जैसे नारे लगने लगे और एक दूसरे में नारों की होड़ सी मच गई कुछ देर मस्जिद के नीचे ऐसा लगा कि कुछ ही देर में हंगामा हो जाएगा मगर एक ही जगह पर दोनों प्रत्याशियों का एक ही समय पर पहुंचना कहीं ना कहीं गलत संदेश दे रहा है जबकि श्याम सुंदर शर्मा के साथ भी काफी भीड़ नजर आई वही राजकुमार रावत के साथ पूर्व विधायक प्रदीप माथुर महेश पाठक जी जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा मौजूद रहे अब देखना होगा की कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों की बहस में पार्टी का नुकसान होता है या दोनों में से कोई एक बाजी मारेगा ये 13 मई को ही तय होगा