रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा मंगलाकांक्षी फाउॅडेशन एवं कल्याणं करोति, मथुरा रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन व दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में कल्याण करोति के प्रांगण में एल एन 4 फाउॅडेशन यू एस ए द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण के माध्यम से किया गया। रोटरी क्लब ऑफ इंदौर की टीम के तरूण मिश्रा जी ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षाे से एल एम 4 कृत्रिम हाथ देश भर में लगाने का अभियान चला रखा है अभी तक लगभग 80 हजार हाथ लाभार्थीयों के लगाये जा चुके है कृत्रिम हाथ लगाने के बाद लाभार्थी बहुत से आवश्यक कार्य करने मे सक्षम हो जाता है । जिन दिव्यांग बंन्धुओं को कृत्रिम हाथ दिया गया है वह आज अपनें सारे दैनिक क्र्रियाओं को करने मे सक्षम है । समाज से यह निवेदन भी करूगा कि इस प्रकार के अगर कोई दिव्यांग बंन्धु मिलता है जिसे कृत्रिम हाथ कि आवश्यकता है । वह हमारे रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन को भेज सकते है। हम उन्हे निशुल्क कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर मंगलाकांक्षी फाउॅडेशन की प्रमुख डा0 ने कहा कि व्यक्ति के हाथ न होने पर उसके जीवन में कितनी कठिनाई होती है । यह तो आप एक दिव्यांग बन्धु से पूछिए जिसका हाथ नही है । आज इस शिविर में अलग.अलग शहरों से आये 97 दिव्यांगजनांे ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया जिसमें से 67 लाभाथियों को कृत्रिम हाथ प्रदान किये गये । जिसके द्वारा अपने दैनिक क्रियाकलाप जैसे खाना खाना ,लेखन , चित्रकला ,गाड़ी चलाना आदि कार्य कर सकते है । इस अवसर पर संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा जी ने बताया कि दिये गए कृत्रिम हाथ दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण सहायता करेगा । प्रायः यह देखा गया है कि जिन दिव्यांग बंन्धुओं के हाथ नही होते है वह अपने जीवन में बहुत कठिनाईयों का सामना करते है जैसे . सामान को उठाने ,गाड़ी चलाने ,लिखने आदि । यह कृत्रिम हाथ उनके दैनिक कार्यों को करने में सक्षम बनायेगा तथा दस किलो तक का वजन भी उठा सकेगा । इस अवसर पर श्री राम अवतार खण्ड़ेलवाल जी ने बताया कल्याणं करोति और रोटरी क्लब द्वारा उपलब्ध कराये गये कृत्रिम हाथ दिव्यांगजनों के जीवन मे एक सकारात्मकता विकसित करेगा क्योंकि जब एक व्यक्ति का हाथ नही होता है । तो वह कार्यों को लेकर और अपने बारे में नाकारात्मकता विकसित कर लेता है । इस अवसर पर उपलब्ध कराये गये कृत्रिम हाथ उन्हें आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाएगा । यह एक बहुत ही सराहनीय एवं परोपकारी कार्य है। इस अवसर पर डॉ0 ए .के. सिंह , डॉ0 अर्पिता , श्रीमती ब्रजेश शर्मा ,निरूपम भार्गव , अजय मजूमदार ,कान्तीलाल जैन , सुनील बैन्जवे ,मुकेश खण्डेलवाल , राकेश खण्डेलवाल सभी विशिष्ठ जनों की उपस्थिति सराहनीय रही । इस अवसर पर श्री आर पी प्रजापति और समस्त स्टाफ एव विशेष शिक्षा के प्रशिक्षु उपस्थित रहे