कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के परिषदीय विद्यालयों से पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में शिक्षिका रचना भाटिया एवं संगीता सिंह का फाइनल चयन राज्य स्तर पर किया गया है, उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा एवं उनके खंड शिक्षा अधिकारी व डायट मेंटर्स ने बधाई दी है। बता दें कि 21 से 25 अक्टूबर को राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतियोगिता पांच वर्गों प्राथमिक स्तर गणित व भाषा एवं उच्च प्राथमिक स्तर विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान विषय में जनपद स्तर से प्रदेश स्तर तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जनपद आगरा से भी सभी वर्गों के जनपद स्तर पर विजेता पांचों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम गत दिवस जारी किया गया। जिसमें जनपद के प्राथमिक विद्यालय नीमकला विकास क्षेत्र एत्मादपुर की शिक्षिका रचना भाटिया एवं प्राथमिक विद्यालय धनौली अकोला की शिक्षिका संगीता शर्मा का चयन क्रमशः प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में हुआ है । दोनों शिक्षिकाओं को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। दोनों शिक्षिकाएं बच्चों को खेल कला, पपेट्री, टीएलएम आदि के माध्यम से निपुण बनाते हुए निखारने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट आगरा पुष्पा कुमारी ने कहा कि प्रदेश से चयनित 50 शिक्षकों में से दो शिक्षकों का आगरा से चयनित होना हम सभी के लिए सम्मान की बात है और यह यहां के शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है । इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार गुप्ता प्रवक्ता, डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह, लक्ष्मी शर्मा, संजीव कुमार सत्यार्थी, अनिल कुमार, यशवीर सिंह, डॉ. प्रज्ञा शर्मा रचना यादव, यशपाल सिंह, कल्पना सिन्हा, अबू मुहम्मद आसिफ, रंजना पांडे, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम सहित सभी डायट प्रवक्ताओं ने इन शिक्षकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।
गोविन्द शर्मा