Report -Zeeshan ahmad Mathura
मथुरा श्री कृष्ण महोत्सव कंस वध मेले का समापन पुण्यतिथि विश्राम घाट पर दीपदान के साथ हुआ श्री माथुर चतुर्वेदी परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया के चार दिवसीय श्री कृष्ण महोत्सव कंस वध मिले का 20 नवंबर से आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें गोपाष्टमी अक्षय नवमी के दिन कवि सम्मेलन और 22 को हुआ भव्य कंस वध मिला और आज 23 नवंबर देवोत्थान एकादशी के दिन भव्य दीपदान के साथ हुआ महोत्सव का समापन इस अवसर पर अखिल भारतीय चतुवेद के मुख्य संरक्षक महेश जी पाठक ने इस संपूर्ण कार्यक्रम के लिए परिषद के पदाधिकारी वह युवा समिति के सभी पदाधिकारी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा के समारोह की भव्यता को बनाए रखने के लिए हमारी संस्था पूर्ण सहयोग के साथ समाज को आगे बढ़ाएगी इस अवसर पर प्रसाद के अध्यक्ष राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी वह महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से दीपदान का शुभारंभ किया इस संपूर्ण कार्यक्रम की भव्यता को बनाने के लिए पार्षद के कोठा अध्यक्ष कमल चतुर्वेदी आयोजन समिति के संयोजक संजय हेल्पलाइन मंत्री संजय चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी मनोज पाठक युवा समिति के गोपाल पाठक अभिषेक चतुर्वेदी गुजरात शाखा के हजारीलाल पाठक अमित पाठक आशीष चतुर्वेदी आदि मौजूद थे